Emotion shayari in hindi
2 line emotion shayari in hindi 2023,
मोहब्बत करनी आती है नफरतों का कोई ठौर नहि,
बस तू ही तू है इस दिल में दूसरा कोई और नहीं।

कब आ रहे हो मुलाकात के लिए ए सनम,
हमने चांद रोका है एक रात के लिए।

इस कदर सोमवार है दीदार ए तलब उनका,
सोमवार भी मिल जाए..
अधूरा लगता है।

गम में खुशी की वजह बनी है मोहब्बत,
दर्द में यादों की वजह बनी है मोहब्बत,
जब कुछ भी ना रहा था अच्छा इस दुनिया में,
तब हमारे जीने की वजह बनी है यह मोहोब्बत।

तेरा नाम लू जुबा से तेरे आगे ये सिर जुका दु,
मेरा इश्क कह रहा है मैं तुझे खुदा बना दूं।

इश्क का होना भी लाजमी है शायरी के लिए,
कलम लिखती तो दफ्तर का बाबू भी गालिब होता।

तेरी आखों में मेरा इंतजार है तो जता दो मुझे,
अगर तुम्हे भी इश्क है तो खुलके बता दो मुझे।

तेरी आंखों में रब दिखता है,
क्योंकि सनम मेरा दिल तेरे लिए धड़कता है।

नजर में आपकी नजारे रहेंगे हमेशा,
पलको पर चांद सितारे रहेंगे,
बदल जाए तो बदले यह जमाना सारा,
हमतो हमेशा आपके दीवाने रहेंगे।

दिल चाहता है तुमसे प्यारी सी बात हो,
खामोश तराने हो लंबी सी रात हो,
फिर उनसे रात भर यही मेरी बात हो,
तुम मेरी जिंदगी हो तुम ही मेरी कायनात हो।

कही अंधेरा तो कहीं सिम की की शाम होगी,
मेरी हर खुशी तेरे नाम होगी,
कुछ मांग कर तो देख हमसे ऐ सनम,
सारी जिंदगी तेरे नाम होगी।

जिंदगी में किसी का साथ काफी है,
हाथों में किसी का हाथ काफी है,
दूर हो या पास फर्क नहीं पड़ता,
प्यार का तो बस एहसास ही काफी है।
उनके दीदार के लिए दिल तड़पता रहता है,
उनके इंतजार में दिल तरसता रहता है,
क्या कहें इस कमबख्त दिल को,
अपना होकर किसी और के लिए धड़कता है।
ऊपर से गुस्सा दिल में प्यार करते हो,
नजरें चुराती हो दिल बेकरार करते हो,
लाख छुपाओ दुनिया से मुझे खबर है,
तुम मुझे खुद से भी ज्यादा प्यार करते हो।
एक आदत सी बन गई है तू,
और आदत कभी नहीं जाती।
ना मैं तुम्हारी आदत, ना मै तुम्हारी जरूरत हो ना चाहूं,
बस जिंदगी की भाग दौड़ में कभी तो याद आऊ,
मुस्कुराहट कि तेरी वजह हो ना पाऊं।
आईना देखोगे तो मेरी याद आएगी,
साथ गुजारी वो मुलाकात याद आएगी,
पल भर के लिए वक़्त ठहर जाएगा,
जब आपको मेरी कोई बात याद आएगी।
बे इख्तियार मेरी जिंदगी का,
तुम्हें इख्तियार दिया था,
तुम भूल जाओ मगर मुझे याद है मैंने तुम्हें प्यार किया था।
दिल उदास हो तो बात कर लेना,
दिल चाहे तो मुलाकात कर लेना,
हम रहते हैं आपके दिल में,
वक्त मिले तो तलास कर लेना।
होठों ने तेरा जिक्र ना किया,
पर तेरी आंखें मुझे पैगाम देती है,
हम तो शायर है दुनिया से तुझे छुपाएं कैसे,
मेरी हर शायरी तेरा ही नाम लेती है।
नशा जो चढ़ा मेरा उतार नहीं पाओगे,
मोहब्बत को कभी मेरे मार नहीं पाओगे,
आशिक मेरी जान फिर भी सुधर जाते हैं,
शायर जो बिगड़ा सुधार नहीं पाओगे।