Hindi love shayari
Table of Contents
hindi love shayari with images, 2 line hindi love shayari, hindi love shayari,
कोई मिलता नहीं उदास चेहरे से आजकल,
खुशी तो अकेलेपन का डर है,
देख ले अगर कोई हमें,
टूट जाए गुरूर समंदर का भी।

तोड़ लेती है अगर तुम गुलाब होते,
जवाब देती अगर तुम सवाल होते,
सब जानते हैं मैं कभी पीती नहीं,
पी लेती अगर तुम शराब होते।

बन जाओ खुशी मेरी,
हंसना है तुम्हारे साथ,
बन जाओ ख्वाहिश मेरी,
उड़ना ना है तुम्हारे साथ,
नहीं रह सकता तुम्हारे बिना एक पल भी,
बन जाओ जिंदगी मेरी,
जीना है तुम्हारे साथ।

सेर जन्नत की करा देते हैं यह इश्क,
दीवाना सबको बना देता है यह इश्क,
दिल के मरीज हो तो कर लो यह कमबख्त इश्क,
दिल को धड़कना सिखा देता है यह मासूम इश्क।

मोहब्बत बन उनकी जो तेरी परवाह करे,
पीएम बन उनका जो कभी तेरी नुमाइश ना करे,
बन जा तन मन से दिल–ए–जान उसकी,
जो जान से भी ज्यादा तुमसे वफा करे।

इश्क मोहब्बत दीवानगी…
यह सब लफ्ज़ थे,
जब तुम मिले तब इन लफ्जों को मायने मिले।

नजरे करम मुझ पर इतना ना कर,
कि तेरे मोहब्बत के लिए बागी हो जाऊ,
मुझे इतना नबीला इश्क–ए–जाम की,
मैं इश्क के जहर का आदि हो जाऊ।

खेल कर के मुझे उसने पूछा,
करोगे क्या फिर मोहब्बत मुझसे,
लहू लहू था दिल मेरा मगर,
होठों ने कहा बेइंतहा बेइंतहा।

nहीं है अब कोई जरूरत इस दिल में ए सनम,
मेरी पहली और आखरी जरूरत बस तुम हो।

खड़े-खड़े साहिल पर हमने शाम कर दी,
अपना दिल और दुनिया आप के नाम कर दी,
यह भी न सोचा कैसे गुजरेगी जिंदगी,
बिना सोचे समझे हर ख़ुशी आपके नाम कर दी।

हम तो तेरी आवाज से प्यार करते हैं,
तस्वीर में तेरी तन्हाई से प्यार करते हैं,
जो मेरे नाम से तेरा नाम को जोड़े जमाने वाले,
उन चर्चा से अब हम प्यार करते हैं।

2 line hindi love shayari
मेरे होठों पर लक्ष्य पर अब तेरी तलब लेकर आते हैं,
तेरे चेहरे से महकता है तेरे सजदे में बिखर जाते हैं

भूल जाता हूं मैं सब कुछ आपके सिवा यह क्या मुझे हुआ है,
क्या ऐसी एहसास को दुनिया ने इश्क का नाम दिया है।

हमें तो कबूल है हर दर्द,
हर तकलीफ तेरी चाहत में,
बस इतना बता दे क्या तुझे मेरी मोहब्बत कुबूल हैं।

शिकायत नहीं है रात से बस तुम ही से कुछ कहना है,
बस तुम थोड़ा ठहर जाओ रात कब ठहरती हैं।

अपने इश्क में कर दे मदहोश इस तरह,
कि होश भी आने से पहले इजाजत मांगे।

इश्क का कोई रंग नहीं फिर भी हो रंगीन है,
मोहब्बत का कोई चेहरा नहीं फिर भी वो हसीन है।

ए सनम.. होगी कितनी चाहत उन दिल में,
जो खुद ही मान जाए कुछ पल खफा होने के बाद।

मत देखो हमें तुम इस कदर,
इश्क तुम कर बैठोगे और इल्जाम हम पर आएगा।

मोहब्बत भी शराब के नशे जैसी है दोस्ती,
करे तो मर जाए और छोड़े तो किधर जाए।

मेरे दिल के किसी कोने में अब कोई जगह नहीं,
की तस्वीर–ए–यार हमने हर तरफ लगा रखी है।

मिलती है नजरें तुमसे तो इस कदर खो जाते हैं,
जेसे बच्चे भरे बाजार में खो जाते हैं।

तुझको हजार शर्म सही मुझको लाख जब्त,
मोहब्बत हो रहा है कैसे छुपाया ना जाएगा।

hindi love shayari with images
मैं तेरे प्यार में इतने गुण होने लगा हूं सनम,
जहा पर जाऊं बस तुम मेरे सामने आने लगा हूं,
हालत यह है कि हर चेहरे में तू ही तू दिखता है,
ए मेरे खुदा अब तो मैं खुद को भी भूलने लगा हूं।

कैसे कहे कुछ भी कहा नहीं जाता,
दर्द मिलता है पर सहा नहीं जाता,
हो गया है इश्क आपसे बेइंतहा,
कि अब बिन देखे आपको जिया नहीं जाता।

ना जाने कब वो खूबसूरत रात होगी,
जब उनकी निगाहें हमारी निगाहों के साथ होगी,
बैठे हैं हम उस रात के इंतजार में,
जब उनके होठों की खुशियां हमारे होठों के साथ होगी।
